Posts

Showing posts from February, 2018

Xiaomi ने 9999 रु में लॉन्‍च किया Redmi Note 5, पहला TV भी भारत में उतारा

Image
चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना नया र्स्‍माफोन रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो लॉन्च कर दिया। शाओमी के नोट 5 को 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उतारा है। यह फोन कस्‍टमर्स को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में मिलेगा। वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वैरि‍एंट में पेश कि‍या है। नोट 5 पिछले साल सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाले स्‍मार्टफोन Redmi Note 4 का अपग्रेड वैरिएंट है। इसके अलावा, शाओमी ने अपना पहला TV भी भारत में लॉन्‍च किया।   फ्लि‍पकार्ट पर 22 से शुरू होगी सेल  यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और एमआई की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो की 22 फरवरी को पहली बार फ्लैश सेल के तहत बेचे जाएंगे। जल्द ही ये स्मार्टफोन MI के आधिकारिक ऑफ लाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। दोनों फोन ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू कलर वैरिएंट में लॉन्‍च कि‍ए गए हैं।    शाओमी रेडमी नोट 5 ...