Xiaomi ने 9999 रु में लॉन्च किया Redmi Note 5, पहला TV भी भारत में उतारा
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना नया र्स्माफोन रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो लॉन्च कर दिया। शाओमी के नोट 5 को 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उतारा है। यह फोन कस्टमर्स को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में मिलेगा। वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। नोट 5 पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Redmi Note 4 का अपग्रेड वैरिएंट है। इसके अलावा, शाओमी ने अपना पहला TV भी भारत में लॉन्च किया।
फ्लिपकार्ट पर 22 से शुरू होगी सेल
यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और एमआई की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो की 22 फरवरी को पहली बार फ्लैश सेल के तहत बेचे जाएंगे। जल्द ही ये स्मार्टफोन MI के आधिकारिक ऑफ लाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। दोनों फोन ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू कलर वैरिएंट में लॉन्च किए गए हैं।
शाओमी रेडमी नोट 5 व नोट 5 प्रो की कीमत व लॉन्च ऑफर
शाओमी के इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। 3 जीबी रैम/32 जीबी वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी ने एक अल्ट्रा स्लिम केस भी ऑफर किया है जो फोन के साथ ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा। रेडमी नोट 5 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। लॉन्च इवेंट में ही कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि दोनों स्मार्टफोन की खरीद पर जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 5 (Xiaomi Note 5)
डिस्प्ले 5.99 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले
कैमरा 12 मेगापिक्सल रियर
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
अन्य फीचर फ्रंट फ्लैश लाइट
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 625
बैटरी 4000 एमएएच
ओएस एमआईयूआई 9 (एंड्रॉयड नूगा)
कीमत 3 GB रैम 9,999 रुपए, 4 GB रैम 11,999 रुपए
स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 5 प्रो (Xiaomi Note 5 Pro)
डिस्प्ले 5.99 इंचर फुल स्क्रीन एचडी डिस्प्ले 2.5 डी ग्लास के साथ
प्रोसेसर ऑटाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636
कैमरा 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा
फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल
रैम 4 GB / 6 GB
स्टोरेज 32GB / 64 GB
बैटरी 4000 एमएएच
ओएस एमआईयूआई 9 (एंड्रॉयड नूगा)
अन्य फीचर फेस अनलॉक
कीमत 6 GB रैम 16,999 रुपए, 4 GB रैम 13,999 रुपए
लॉन्च किया पहला टीवी Mi TV-4
शाओमी ने आज भारत में आज अपना पहला टीवी लॉन्च किया। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला LED TV है। कंपनी ने एमआई टीवी 4 को 55 इंच साइज में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 39,999 रुपए रखी गई है।
MI TV 4 के स्पेसिफिकेशन
इसका मेजरमेंट 4.9 mm है और इसमें फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है। इसमें 55 इंच 4K रेजोल्यूशन LED स्क्रीन दी गई है। यह डिवाइस HDR प्लेबैक को सपोर्ट करता है। इसमें 2 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है। इसके साथ ही Mi रिमोट भी दिया गया है। साउंड के लिए यह टीवी Dolby और DTS ट्यूनिंग को सपोर्ट करता है।
Comments
Post a Comment